जिसका मुझे था इंतजार वो समय अब आ गयी है आज के इस लेख मे हम आपको बताने वाले है UP Scholarship, दशमोत्तर छात्रविर्ती के लिए 31 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन की किस चीज का मुझे इंतेजाऱ था मै आपको बताने वाला हु ये चीज मुझे सारे लोग को इंतेजाऱ रहता है तो मै बात करने वाला upscholarship के बारे मे ये किसको मिलने वाला है कैसे ऑनलाइन करना है और आप कब तक इस फॉर्म को भी सकते है इसका का नाम है इसमें केइतना पैसा मिलेगा मै आपको इस लेख मे पूरे विस्तार से बताऊंगा अगर आप भी पर अच्छे से समझना चाहते है तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े और आपने दोस्तो को भी जरूर भेजे
यूपी Scholarship क्या है :-
यूपी स्कोलार्शिप 2024 ऑनलाइन कैसे करे:-
यूपी स्कोलार्शिप सूचना:-दशमोत्तर छात्रविर्ती के लिए 31 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन
राज्य न्योरो, लखनऊ : समाज कल्याण वीभाग ने दशमोत्तर छात्रविर्ती सारणी जारी कर दिया है | 31 दिसंबर तक छात्र-छात्राएं कर सकते है ऑनलाइन () इस बार सभी छात्र छात्राओ को एक साथ मार्च में ही छात्रविर्ती प्रदान की जाएगी | पिछली दो वर्षो से सरकार दो बार मै छात्रविर्ती प्रदान करती थी, नवीनीकरण वाले पुराने छात्रों के दो अक्टूबर व छात्रों को मार्च में छात्रविर्ती दी जाती थी |
प्रदेश सरकार हर करीब 50लाख से अधिक गरीब परिवारों के छात्र-छात्रावो को छात्रविर्ती प्रदान करती है | समाज कल्याण विभाग ने आवेदन के लिए ऑनलाइन पोर्टल खोला है | पहली बार डिजिलॉकर से जोड़ा है | इससे छात्र छात्रावो के मार्कशीट व प्रमाणपत्रो का ऑनलाइन हो सकेगा | छात्र-छात्राये ऑनलाइन आवेदन 31 डिसम्बर पाएंगे | तीन जनवरी तक त्रटियो लो सुधार करने का मौका भी दिया जायेगा | आठ जनवरी तक हार्ड कॉपी शिछण संसथान में होगा |
पहली बार नवीनीकरण न कराने वाले छात्र-छात्रावो भौतीक सत्यापन भी कराया जायेगा | यह काम 10 फ़रवरी तक पूरा करना है | प्रत्येक जिले में डीएम अध्यछता में जनपदीय अधिकारिओ की टीम सम्बन्धित शैछिक संस्था व छात्र-छात्रवो का मौका पर जाकर सतयापन करेगी |
- इस वार मार्च में ही मिलेगी सभी छात्र-छात्रावो को छात्रविर्ती
- नवीनीकरण न कराने वाले छात्रों का होगा भौतिक सत्यापन
0 टिप्पणियाँ